inh24छत्तीसगढ़

राजनांदगांव-विद्युत कंपनी के हितों एवं उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सेवा प्रदान करने की जिम्मेदारी निभाना ही लाइनकर्मियों की पहचान है-मुख्य अभियंता

महेन्द्र शर्मा बंटी- राजनांदगांव 5 दिसम्बर- छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, राजनांदगांव के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन स्थित प्रषिक्षण केन्द्र में राष्ट्रीय प्रषिक्षण कार्यक्रम सी0 एण्ड डी0 (एनर्जी मीटिरिंग एण्ड बिलिंग वेरियंट-तीन) के तहत लाईनकर्मियों के लिए 03 से 05 दिसम्बर तक तीन दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री टी.के. मेश्राम द्वारा किया गया। पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी द्वारा राजनांदगांव रीजन के अन्तर्गत आने वाले विभागीय संभाग यथा राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगढ़, खैरागढ, कवर्धा एवं पंडरिया़ के मैदानी कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यस्थल में बेहतर कार्य के सम्पादन हेतु राष्ट्रीय प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत यह प्रषिक्षण दिया गया। 

इस प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन अवसर पर मुख्य अभियंता मेश्राम ने प्रषिक्षणार्थियो को संबोधित करते हुये कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधा सहित कंपनी के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देना ही लाईनकर्मियों की पहचान है। विभागीय प्रषिक्षण से तकनीकी विधाओं की जानकारी के साथ-साथ व्यवहार कुषलता में भी वृद्धि होती है। अपने कार्यस्थलों पर उपभोक्ताओं से संयमित एवं सकारात्मक व्यवहार से कंपनी के लिए सेतु का निर्माण करें।

उपभोक्ताओं को कंपनी के मोर बिजली ऐप्प सहित आॅनलाइन सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान करे। प्रषिक्षण का उद्देष्य यह भी होता है कि कर्मचारी आपस में मिलकर चर्चा करे और एक दूसरे की बेहतर कार्यषैली को ग्रहण कर कार्य का संपादन प्रभावी ढंग से करें। उन्होनें कहा कि वितरण हानि को कम करने, राजस्व संग्रह एवं उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करने की दृश्टि से कंपनी की रीढ़ लाईन कर्मी ही होते हैं, जो अपने कार्यक्षेत्रों में अपनी बेहतर कार्यषैली का प्रदर्षन कर उपभोक्ताओं के बीच कंपनी की छवि को सकारात्मक दिषा प्रदान करते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी लाईन कर्मचारियों से उच्चाधिकारियों द्वारा दी गई जानकारियों को आत्मसात कर अपने कार्यक्षेत्र में षत्प्रतिषत भागीदारी सुनिष्चित करने पर जोर दिया।

विद्युत कम्पनी द्वारा आयोजित प्रषिक्षण कार्यक्रम में लाईन कर्मचारियों को भारत में विद्युत सेक्टर का परिदृष्य, सुधार की संकल्पना, डीडीयूजीजेवाय, आईपीडीएस विद्युत अधिनियम 2003, बिजली संबंधी बुनियादी जानकारी, ए0टी0 एण्ड सी0 हानियां, ऊर्जा के मीटर, मीटरों के प्रकार और उनके उपयोग तथा एल0टी0 सिंगल फेज और पाॅली फेज मीटर, सीटी मीटरों सहित एलटी मीटर स्थापित और चालू करना, एचटी मीटरिंग उन्नत मीटरिंग,- टाइम आॅफ डे मीटरिंग, मीटर रीडिंग उपकरण, टेली-मीटरिंग, पूर्व भुगतान मीटर, स्पाॅट बिलिंग, केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) मीटरिंग कोड, सुरक्षा प्राथमिक चिकित्सा एवं आग बुझाने के उपकरण, निजी बचाव के उपकरण और व्यवहार आधरित सुरक्षा, कस्टमर रिलेषनषिप मैनेजमेंट एवं संचार कुषलता आदि विशयों पर विषेशज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री मंगल तिर्की, श्री तरूण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियता सुश्री गीता ठाकुर, सहायक प्रकाषन अधिकारी श्री डी0एस0 मंडावी एवं प्रषासनिक अधिकारी (प्रषिक्षु) श्री नीरज कुमार देवागंन उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button