रायपुर – ईडी पहुंची दो मंत्री के दफ्तर में, अफसरों से की पूछताछ, मंत्रालय में मचा हड़कंप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ED धीरे धीरे अपना शिकंजा कसते जा रही है, प्रदेश के तीन विधायकों और निगम मंडलों प्रमुखों के यहां छापे के बाद आज ईडी की टीम मंत्रालय पहुंची जहां दो मंत्रियों के विभागों के दफ्तरों में अफसरों से पूछताछ की जा रही है साथ ही फाइल भी खंगाले जा रहे हैं। आज दोपहर ईडी की टीम मंत्रालय में पर्यावरण, आवास, शहरी, श्रम, वाणिज्यिक कर समेत कई विभागों के दफ्तरों में दबिश दी, खबर मिलने तक मंत्रालय में ईडी की टीम डटी हुई है और अधिकारियों से पूछताछ की जा रही हैॉ।
छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर स्थित इंद्रावती भवन में ED अधिकारियों ने कब्जा जमा रखा है। संचनालय और 2 निगम मंडल के उच्च अधिकारियों से ईडी पूछताछ कर रही है।
बताते चलें संचनालय पूरी तरह छावनी के रूप में तब्दील हो चुकी है। क्योंकि भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद है खबर है कि ED अधिकारी पूछताछ के लिए काफी सख्ती का रुख अपना रहे हैं। वही, कई फाइले खंगाली जा रही हैं। अधिकारियों से बार-बार एक ही सवाल को पूछा जा रहा है। ऐसी जानकारी भी निकल कर सामने आई है।
वही इस दौरान हल्ला यह भी है कि एक सत्ताधारी विधायक के यहां अपार संपत्ति मिली। इसे लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ में सोमवार उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब 13 अलग-अलग स्थानों में ED ने छापा मारा था, जिनमें कुछ विधायक भी शामिल हैं। इसे लेकर हंगामा हुआ, जो लगातार जारी हैं। आज दोपहर से ED अधिकारी इंद्रावती भवन पहुंच गए हैं, जहां अधिकारियों से कड़ाई से पूछताछ हो रही है।




