खेल जगत

IND vs SL: बारिश की वजह से रुका मैच, इंडिया को सैमसन के रूप में झटका

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला जा रहा है.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 147 रन बना लिए हैं. इस मैच में टीम इंडिया को संजू सैमसन के रूप में तीसरा झटका लगा. उन्होंने 46 रन बनाए. मनीष पांडे और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं.

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहला और दूसरे वनडे मैच में जीत चुकी है और तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा करते हुए 2-0 से अजेय बढ़त बना ली.

भारत की प्लेइंग XI: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नीतीश राणा, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया.

श्रीलंका की ​प्लेइंग XI: अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका, भानुका राजपक्षे, धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, अकिला धनंजय, प्रवीण जयविक्रेमा.

Related Articles

Back to top button