देश विदेशबिजनेस

इस आखिरी हफ्ते में सोने में 9000 तक की आयी गिरावट देखिये

सोने की कीमत में पिछले कुछ दिनों से लगतार गिरावट हो दर्ज की जा रही है। आलम यह है कि सोना अपने उच्चतम कीतम से अबतक 9000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। इस कारोबारी हफ्ते से आखिरी दिन शुक्रवार को सोने की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। इतना ही नहीं शुक्रवार को चांदी भी सस्ता हुआ। वहीं अगर इस कारोबारी हफ्ते की बात करें तो चार दिन सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई जबकि एक दिन सोने की कीमत में तेजी देखी गई।

पहले दिन सोमवार को जहां इसकी कीमत में गिरावट दर्ज की गई वहीं दूसरे दिन मंगलवार को सोना महंगा हुआ, जबकि तीसरे दिन बुधवार को एकबार फिर सोना सस्ता हुआ। कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को भी सोना सस्ता हुआ। वहीं शुक्रवार को शुक्रवार को सोने की कीमत में 355 रुपये और चांदी की कीमत में 1141 रुपये की गिरावट देखी गई। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,791 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी मामूली लाभ के साथ 26.35 डॉलर प्रति औंस पर थी।


इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, इस गिरावट के बाद शुक्रवार को 24 कैरट वाले सोने की कीमत 47266 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गई। जबकि चांदी  की कीमत घटकर 68379 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गई।

Related Articles

Back to top button