गरियाबंद पुलिस ने सड़क पर रहने वाले वृद्ध एवं गांव के असहाय लोगों को जरूरत की सामाग्री किया वितरण

गिरीश गुप्ता गरियाबंद – पुलिस महानिदेश डी.एम. अवस्थी एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर डॉ0 आनंद छाबड़ा के निर्देशन में गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा 15 जून 2021 को #World Elder Abuse Awareness Day (WEAAD) के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारो के बारे में जागरूक तथा वैक्सिनेशन को लेकर समाज में फैले भ्रम के संबंध में जानकारी दिया गया।
गरियाबंद पुलिस के कप्तान के निर्देश में समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वृद्धजनों के घर जाकर उनका कुशलक्षेम जाना। साथ ही साथ वरिष्ठ नागरिकों को कोविड वैक्सिनेशन की जानकारी देकर वैक्सिनेशन हेतु प्रेरित किया गया। गरियाबंद पुलिस द्वारा सड़क पर रहने वाले वृद्ध एवं गांव के असहाय लोगों को जरूरत के समाग्री वितरण किये। वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारी एवं समाज तथा परिवार में होने वाले प्रताड़न के संबंध में जानकारी बताकर जागरूक किया गया।
गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के द्वारा वृद्धजनों की सुरक्षा तथा समाज में वैक्सिनेशन को लेकर फैले भ्रम को दूर कर उन्हे वैक्सिनेशन के प्रति प्रोत्साहित कर टीकाकरण से वंचित वृद्धजनों की मद्द करने का अश्वासन दिये।
				



