मनोरंजन

मुझे फ़िल्म में रोल देने के बदले हीरो के साथ सोने का ऑफर दिया गया: किस्वर मर्चेंट एक्ट्रेस

मुंबई। बॉलीवुड के गलियारों से अक्सर कास्टिंग काउच के गंदे किस्से सामने आते रहते हैं. एक बार फिर इस मामले में एक और खबर सामने आई है। इस बार एक टीवी एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई घिनौनी हरकत का सच सामने रखा है और अपने एक्सपीरिएंस को शेयर किया है. इस एक्ट्रेस का नाम है किश्वर मर्चेंट, जिनका आज टीवी की दुनिया में बड़ा नाम है।

आपको बता दें कि किश्वर मर्चेंट (Kishwar Merchant) ने 23 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान किश्वर मर्चेंट को कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ गया था। इस बात का खुलासा खुद किश्वर मर्चेंट ने किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में किश्वर मर्चेंट (Kishwar Merchant Interview) ने बताया, ‘फिल्मों में एक छोटा सा रोल आपको फेम नहीं दिला पाता लेकिन टीवी शो आपको रातों रात पॉपुलर बना देता है. ये बात जानते हुए भी मैं फिल्मों में काम करना चाहती थी।

साथ ही किश्वर मर्चेंट (Kishwar ) ने खुलासा किया, ‘फिल्म पाने के लिए मैंने मेकर्स के साथ कुछ मीटिंग भी की थी. मैं न तो बॉलीवुड का बड़ा चेहरा थी और न ही मैं बिकिनी पहन सकती थी. जिसकी वजह से मुझे कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा. मेरी मां ने मुझे एक फिल्म मेकर के पास मीटिंग के लिए भेजा था. इस मीटिंग में मुझे बताया गया कि रोल पाने के लिए मुझे फिल्म के हीरो के साथ सोना होगा. ये बात सुनकर मैं हैरान रह गई. मैं वहां से चुपचाप निकल आई. आज के समय में वो प्रोड्यूसर और एक्टर बॉलीवुड का बड़ा नाम है

किश्वरकिश्वर मर्चेंट (Kishwar Merchant) ने आगे कहा, ‘मैं कास्टिंग काउच के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती. इंडस्ट्री बदनाम है लेकिन हर इंडस्ट्री में ये चीज होती है.’ गौलतलब है कि किश्वर मर्चेंट इन दिनों प्रेग्नेंट हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान किश्वर मर्चेंट अपना पूरा समय घर पर बिता रही हैं. किश्वर मर्चेंट टीवी का एक बड़ा नाम हैं

किश्वर मर्चेंट (Kishwar Merchant Serials) कई बड़े टीवी शो का चेहरा रह चुकी हैं. इस लिस्ट में ‘मिले जब हम तुम’, ‘प्यार की ये एक कहानी’, ‘काव्यांजलि’ और ‘कैसी है ये यारियां’ जैसे शोज का नाम शामिल है. इसके अलावा किश्वर मर्चेंट ‘भेजा फ्राई 2’, ‘हम तुम’ और ‘शबाना’ नाम की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button