छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – अब खुलेंगी शराब दुकानें, जारी हुवा आदेश, जानें क्या है ताजा अपडेट

छत्तीसगढ़ अब अनलॉक होने लगा है। रायपुर में दुकानें खुल चुकी है, तो वहीं बेमेतरा ने लॉकडाउन का आदेश निरस्त कर दिया गया है। इन सब के बीच अब शराब दुकानें भी खुलने का आदेश दे दिया गया है। कल से शराब दुकानों से नकद पैसे देकर शराब खरीदी जा सकेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। शराब की दुकानें सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुलेगी। हालांकि जिले के हालात के आधार पर कलेक्टर इसकी समय में कटौती या बढ़ोत्तरी कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान होम डिलेवरी और पिकअप की सुविधा भी जारी रहेगी।

बता दे की शराब दुकानों में कोरोना के गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा। दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। वहीं दुकानों के बाहर बैरिकेटिंग की जायेगी, ताकि दूरियां बनाकर रखी जा सके। दुकानों के बाहर सुरक्षाकर्मियों की भी ड्यूटी लगायी जायेगी।

Related Articles

Back to top button