बगीचा एसडीएम ज्योति बबली कुजूर के भाई का निधन, कल दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार
एसडीएम ज्योति बबली कुजूर परिवार के साथ दिल्ली पहुँची, कोरोना से जंग लड़ रहे थे एसडीएम के भाई

बगीचा एसडीएम ज्योति बबली कुजूर के भाई विक्की कुजूर का बीती रात दिल्ली में निधन हो गया।विक्की कुजूर दिल्ली मेट्रो रेल्वे कार्पोरेशन में इंजीनीयर के पद पर विगत 10 वर्षो से कार्यरत थे। वे कुछ दिन पहले कोरोना पॉजीटिव हुए थे और दिल्ली के ही एक अस्पताल में 20 दिनों से कोरोना की जंग लड़ रहे थे,बीती रात लगभग ढाई बजे कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया। विक्की कुजूर की पत्नी और दो छोटे बच्चे कुछ दिनों से बगीचा में ही रह रहे थे।
विक्की कुजूर के निधन की सूचना मिलते ही बगीचा में भी शोक की लहर फैल गई और सुबह से ही एसडीएम बंगले में बगीचा अनुविभाग के अधिकारी कर्मचारी समेत गणमान्य नागरिक शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाने पहुँचे और विक्की कुजूर को श्रद्धांजली अर्पित की।उनका अंतिम संस्कार कल दिल्ली में ही किया जाएगा, एसडीएम ज्योति बबली कुजूर पूरे परिवार के साथ दिल्ली पहुँच गई हैं।




