inh24छत्तीसगढ़

शादी में शामिल होने वाले 10 लोगों का देना होगा अब पहचान पत्र, SDM ने लगाया इस जगह जुर्माना

सोनु केदार – देश मे बढ़ते बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिशा निर्देश जारी किया है,साथ ही संक्रमण के फैलाव को रोकने प्रदेश में लॉकडाउन भी लगाया गया है,लोगो से कोरोना के गाइड लाइन का पालन करने की अपील भी की गई है,मगर कई लोग इस आदेशों का पालन नही कर रहे है,वैवाहिक कार्यक्रमो में लोगो की बढ़ती भीड़ ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है,जिसको देखते हुए जिले में शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगो के लिए जिला कलेक्टर संजीव झा के द्वारा आदेश जारी किया गया है।

अम्बिकापुर एसडीएम प्रदीप शाहू ने बताया कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में होने वाली वैवाहिक समारोह में 10 लोगो को शामिल होने की अनुमति दी गई है, साथ ही अब लोगो को वैवाहिक समारोह की अनुमति लेने के साथ साथ समारोह में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों का पहचान पत्र-आधार कार्ड के साथ अपना कोविड जांच रिपोर्ट भी प्रस्तुत करना होगा,रिपोर्ट निगेटिव आने और उक्त लोगो को समारोह में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी,साथ ही शादी में अधिकतम दस लोग ही शामिल हो सकेंगे।

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे वैवाहिक कार्यक्रमों पर प्रशासन अपनी नजर बनाए हुए है,नियमो के उल्लंघन करने पर प्रशासनिक टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है,वही शहरी क्षेत्रों में टीम लगातार निरीक्षण कर रही है,टीम द्वारा शहर के ठनगन पारा में शादी समारोह में नियमों के उलंघन करने पर एसडीएम द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन हजार का जुर्माना लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button