Khatron Ke Khiladi 11 : बिग बॉस के बाद बढ़ें राहुल वैद्य के भाव, शो का हिस्सा बनने के लिए ले रहे हैं मोटी फीस

बिग बॉस 14 में अपना धमाल मचाने के बाद अब राहुल वैद्य खतरों के खिलाड़ी 11 में स्टंट करते नजर आएंगे. फैंस राहुल को इस शो में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इस बीच खबर आ रही है कि राहुल इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट होंगे. जी हां, बिग बॉस के बाद राहुल की फैन फॉलोइंग काफी तेजी से बढ़ रही है और उन्हें शो में लेने के लिए मेकर्स को अच्छी खास रकम सिंगर को देनी पड़ेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल को एक एपिसोड के लिए 12-15 लाख रुपये दिए जाएंगे. अब ये काफी अच्छी फीस है.
READ ALSO – साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी कोरोना वायरस की चपटे में, ट्वीट कर फैंस को कही ये बात
खबर ये भी है कि राहुल को दिशा परमार के साथ डांस रिएलिटी शो नच बलिए के लिए भी ऑफर मिला है. हालांकि सिंगर ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है क्योंकि दोनों अब शादी करने वाले हैं. हालांकि अभी शादी की डेट को लेकर कुछ खुलासा नहीं किया है. तो तब तक राहुल हमें खतरों के खिलाड़ी में ही नजर आएंगे. वैसे राहुल के अलावा इस बार वरुण सूद, सनाया इरानी, अर्जुन बिजलानी, दिव्यांका त्रिपाठी, अभिनव शुक्ला के साथ और भी कई सेलेब्स इस सीजन में नजर आएंगे.
कबसे शुरू होगा खतरों के खिलाड़ी
हाल ही में आई जानकारी के अनुसार इस बार केप टाउन में शो की शूटिंग होगी. जो भी सेलेब्स इस शो में पार्टिसिपेट करेंगे वो अगले महीने केप टाउन निकलेंगे. 6 मई को सभी फ्लाइट लेकर निकलेंगे और 1 महीने के लिए वहीं रहेंगे. वैसे शो की शूटिंग पहले अप्रैल में होने वाली थी, लेकिन कोविड की वजह से शूटिंग में देरी हो गई. इसके बाद मेकर्स ने केप टाउन में शूट करने का फैसला लिया.
READ ALSO – बिग बॉस एक्ट्रेस साक्षी अग्रवाल ने शेयर की ऐसी हॉट तस्वीर की वायरल हो गई ताबड़तोड़, आपने देखी क्या बोल्डनेस
रोहित शेट्टी ही करेंगे होस्ट
इस सीजन को भी रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे. पिछले कुछ सीजन से रोहित लगातार इस शो को होस्ट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जून या जुलाई के अंत में शो शुरू हो सकता है.
मधान्या गाने में दिशा-राहुल की केमिस्ट्री ने जीता दिल
कुछ दिनों पहले राहुल और दिशा परमार का सॉन्ग मधान्या रिलीज हुआ था. गाने में दोनों की शादी का सीन दिखाया गया. बता दे कि दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई. सोशल मीडिया पर इस गाने को काफी पसंद किया गया है.
READ ALSO – मिथुन चक्रवर्ती को हुआ कोरोना, बंगाल में बीजेपी के लिए कर रहे थे चुनावी रैलियां
कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर राहुल वैद्य ने कहा था कि सच कहूं तो अभी शादी का कोई प्लान नहीं है, लेकिन लॉकडाउन फिर से लग सकता है. जब भी हम शादी के बारे में सोचते हैं, कुछ न कुछ हो जाता है, इसलिए अभी शादी की तारीख फिक्स नहीं की गई है.