छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में कोरोना का तांडव चरम पर जारी है. इस बीच मुंगेली (Mungeli) से एक बड़ी खबर सामने आई है. मुंगेली के एक कोविड से 4 कोरोना मरीज फरार हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
Read Also – कोरोना का प्रचंड कहर आज भी, छत्तीसगढ़ में कुल 138 मौतें, कुल 14912 नए कोरोना संक्रमित, CGTOP36 की अपील – मास्क है जरुरी, दो गज की दुरी
बताया जा रहा है कि मुंगेली के क्रिश्चन हॉस्पिटल (mission hospital mungeli) में इलाज चल रहा था। कोविड सेंटर से चार कोरोना मरीज फरार होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग अमला और प्रशासन में हड़कंप मचा हुवा है। चारों मरीज एक ही परिवार के हैं और मरीजों को कल ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Read Also – वीडियो – स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का बड़ा बयान, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर के संबंध में कहा यह
पुरे मामले में कोविड (Corona) नियम उल्लंघन के तहत चारों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने थाने में लिखित शिकायत की है। बता दें कि कोरोना के इलाज के लिए बीते दिनों ही मिशन हॉस्पिटल को मान्यता दी गई है। चारो मरीजों के भाग जाने सेअस्पताल प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं।



