inh24छत्तीसगढ़

कोरोना का प्रचंड कहर आज भी, छत्तीसगढ़ में कुल 138 मौतें, कुल 14912 नए कोरोना संक्रमित, CGTOP36 की अपील – मास्क है जरुरी, दो गज की दुरी

छत्तीसगढ़ में आज 14,912 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 11,807 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। रायपुर में आज 3813 मरीजों की पहचान हुई है जो कि प्रदेश में सबसे बड़ा आंकड़ा है।

वहीं आज कोरोना वायरस के नये मामलों में देश में कोहराम मचा रखा है । देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर डॉक्‍टरों ने अनुमान लगाया था खतरा उससे भी ज्यादा दिख रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 2 लाख 16 हजार से ज्यादा नये मामले दर्ज किए गए हैं। एक बेवसाइट के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 2,16,642 नये केस सामने आए हैं, जबकि एक दिन रिकॉर्ड तोड़ 1,182 लोगों की मौत हुई है।

बता दें कि आज सुबह के अनुसार अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,42,87,740 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 1,74,335 हो गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 1,17,825 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसी के साथ 1,25,43,978 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। लेकिन देश में 15,63,588 मरीज एक्टिव हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button