देश विदेश

Big breaking – CBSE 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टली, जाने ताजा अपडेट

दिल्ली कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच CBSE बोर्ड्स की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं को टालने की मांग हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी विषय पर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और शिक्षा मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. पीएम मोदी की बैठक के बाद शिक्षा मंत्री के अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे. कोरोना के प्रकोप के बीच बुधवार को ही मध्य प्रदेश में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को टालने का फैसला लिया गया है.

READ ALSO – पीएम मोदी संग शिक्षामंत्री की आपात बैठक, टलेंगी या कैंसिल हो जाएंगी CBSE की परीक्षाएं

एमपी स्कूल एजुकेशन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को 1 महीने के लिए टाल दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच कई राज्य के मुख्यमंत्रियों, नेताओं ने परीक्षाओं को रद्द करने की अपील की थी. देश में करीब 30 लाख बच्चों को सीबीएसई की परीक्षाएं देनी हैं.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बीते दिन अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी मांग की थी.

READ ALSO – कोरोना ने तोड़े सरे रिकॉर्ड, एक दिन में एक लाख 85 हजार मामले तो 1000 से ज्यादा मौतें, जानें अपने राज्य का हाल

वहीं, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर चुके हैं.बता दें कि कोरोना काल के बीच बच्चों की अधिकतर पढ़ाई ऑनलाइन तरीके से ही हुई थी, बीच में कोरोना के मामले घटने के बाद स्कूल खोले गए थे. लेकिन अब जब परीक्षा की बारी आई है, तब केस फिर से बढ़ने लगे हैं. कई राज्यों ने अपने यहां की बोर्ड परीक्षाओं को टाल दिया है. ऐसे में केंद्र पर CBSE की परीक्षाएं टालने का दबाव बन रहा था।

Related Articles

Back to top button