देश विदेशमध्यप्रदेश

दो लुटेरी दुल्हनों ने बर्बाद कर दिया पूरा परिवार, सदमे से ससुर की मौत, लाखों के गहने जेवर लेकर हुवे फरार, दुल्हनों की खूबसूरती ने लगाया लाखों का चूना, जानें मामला

ग्वालियर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, यहां दो युवतियों ने तीन माह पहले कपड़ा कारोबारी भाईयों से शादी की, दो माह रहने के बाद दोनों दुल्हनें घर से 10 लाख रुपए के गहने व 7 लाख रुपए लेकर भाग निकली. लुटेरी दुल्हनों ने इससे पहले उज्जैन में भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने लुटेरी दुल्हनों सहित 6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।

पुलिस के अनुसार ग्वालियर के कपड़ा कारोबारी नागेन्द्र जैन ने अपने दोनों भाई दीपक व सुमित जैन की शादी दिसम्बर 2020 में नंदनी व रिंकी मित्तल से शादी कराई, ये रिश्ता दोनों लड़कियों के भाई संदीप मित्तल की उपस्थिति में तय हुआ था, जो समाज के बाबूलाल जैन ने कराया था. शादी के करीब 25 दिन तक दोनों दुल्हनें ससुराल में रही, इसके बाद वे मायके चली गई, 9 जनवरी को दोनों अपने भाई संदीप व आकाश के साथ आई।

बताया गया कि कुछ दिन रुकने के बाद दोनों बहनों ने घर से करीब 10 रुपए के जेवर व 8 लाख रुपए नगदी निकाले और चली गई, दोनों के वापस न आने पर परिजनों को संदेह हुआ तो कमरे की तलाशी ली तो आलमारी से जेवर व नगदी रुपया गायब था. दोनों के रुपया व जेवर लेकर भाग जाने से परिजन भी स्तब्ध रह गए, अपने स्तर पर परिजन पता लगाते रहे, जब कोई जानकारी नहीं मिली तो बिलौआ थाना पुलिस को सूचना दी, जिसपर पुलिस ने नंदनी व रिंकी सहित 6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।

पुलिस की जांच में तथ्य सामने आए कि मायके से लौटने के बाद दोनों बहुओं रिंकी व नंदनी ने बंद कमरे में ससुर से कुछ देर तक बात की, इसके बाद ससुर को अटैक आ गया जिन्हे अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया जहां ससुर की मौत हो गई। दोनों बहुएं तेंरहवी तक रुकी रही इस दरम्यान उन दोनों ने सारे जेवर व रुपए बटोरे और भाग निकली।

बताया जा रहा है कि परिजनों के कई बार बुलाने के बाद भी जब नंदनी व रिंकी मित्तल नहीं आई तो सोशल मीडिया पर दोनों के एकाउंट चेक किए गए, जिसमें पता चला कि दोनों पहले से ही शादीशुदा है, जिसमें नदंनी का एक बेटा भी है,उनकी फेसबुक नंदनी प्रजापति व टीना यादव के नाम से है, जबकि रिंकी की आईडी रीना चंदेल व दूसरे भाई आकाश मित्तल की आकाश मराठा के नाम से मिली। उज्जैन में दोनों दुल्हनों के साथ उनके साथियों पर शादी के नाम पर ठगी करने का प्रकरण भी दर्ज है।

पीडि़त कारोबारी ने मीडिया को बताया कि रिंकी व नंदनी मित्तल की शादी इंदौर निवासी बाबूलाल जैन ने कराई थी, जिन्होने बताया था कि दोनों लड़कियों के पिता 2012 में आए तूफान की चपेट में आकर खत्म हो गए थे, परिवार गरीब है, जिसके चलते दोनों ओर से शादी का खर्च पीडि़त परिवार ने ही उठाया था।

Related Articles

Back to top button