inh24छत्तीसगढ़

धमतरी – नेहरू गार्डन में युवक के खुदकुशी करने से इलाके में मची सनसनी, गार्डन में फांसी लगाई युवक ने

राजा साहू धमतरी – शहर के कोतवाली थाना इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे इलाके में सन्नाटा पसर गया। मिली जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल के नजदीक नेहरू गार्डन में स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह एक अज्ञात युवक की फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश देखी…जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है, कोतवाली पुलिस युवक की शिनाख्ती की कोशिश कर रही है। नेहरू गार्डन में युवक के खुदकुशी करने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सुबह जब स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक के लिए आयें तभी उन्होंने युवक की लाश देखी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button