राजधानी रायपुर के पंडरी थाना इलाके में किराना व्यापारी के साथ ठगी की वारदात को ठग ने अंजाम दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक व्यापारी को मंत्रालय में कैंटीन का ठेका दिलाने और विधानसभा में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक लाख 95 हजार रुपए हड़प लिए। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
Read Also – Big Breaking – रायपुर में ताबड़तोड़ 306 मामले, कोरोना संक्रमण चरम पर, छग में 856 मरीज, लोग बरत रहे है लापरवाही, भुगतना न पड़े नतीजा, जाने आंकड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक लोधीपारा के निवासी रितेश जंघेल किराने का दुकान चलाता है। 2015 में उसके घर के पास मनेन्द्रगढ़ निवासी संतोष सोनी किराए से रहता था और वह सेकेंड हैंड गाड़ी की खरीदी बिक्री का काम करता था। दोनों की पहचान उसी वक़्त हुई थी। इसके बाद आरोपी साल 2018 में मुख्यमंत्री के साथ अपना फ़ोटो दिखाकर मुख्यमंत्री के साथ अच्छा जान पहचान होना बताया जिससे वह उसके झांसे में आ गया।
आरोपी ने उसे मंत्रालय में कैंटीन का टेंडर दिलवाने के नाम से 75 हजार रुपए ले लिया। पीड़ित ने 45 हजार रुपए ऑनलाइन और 30 हजार रुपए नगद आरोपी को दे दिया। उस समय विधानसभा में सहायक ग्रेड-3 की भर्ती होनी थी उसमें पीड़ित रितेश ने फार्म भरा तो उसमें भी नौकरी लगवा देने की बात कहकर स्वास्थ्य मंत्री के बगले ले गया।
Read Also – छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक, युवक की पटककर कर दी हाथी ने हत्या
आरोपी ने वहां किसी से मुलाकात करवाकर भी आरोपी उससे पैसा ले लिया। कुल 1 लाख 95 हजार रुपए ठेका दिलवाने और नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की है। पीड़ित की शिकायत पर आज केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है.
सबसे ज्यादा पढ़े गए समाचार