inh24खेल जगत

जसप्रीत बुमराह की संजना गणेशन संग हुई शादी, सामने आई खूबसूरत तस्वीर

गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शादी कर ली है। बुमराह ने टीवी और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन को अपना जीवनसाथी बनाया है। बुमराह ने शादी की तस्वीरें अपने अफिशल टि्वटर अकाउंट पर पोस्ट की। संजना के साथ वाली तस्वीर पोस्ट कर बुमराह ने कैप्शन लिखा, ‘प्यार से प्रेरित होकर, हमने एक साथ एक नई यात्रा शुरू की है।

जसप्रीत बुमराह ने लिखा है कि आज हमारे जीवन के सबसे खुशी के दिनों में से एक है और हम अपनी शादी की खबरें और अपनी खुशी आपके साथ साझा करने खुशनसीब समझ रहे हैं।’

गौरतलब है कि तेज गेंदबाज 27 वर्षीय बुमराह ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने के बाद से भारत के लिए 19 टेस्ट, 67 वनडे और 50 टी 20 मुकाबले खेले हैं। वहीं बुमराह की पत्नी संजना गणेशन एक टीवी प्रेजेंटर हैं, जिन्होंने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019, आईपीएल और टीम मैच के दौरान क्रिकेट प्रसारण पर कई शो आयोजित किए हैं।

Related Articles

Back to top button