
इस वक़्त की बड़ी खबर बस्तर से आई है यहां पर एक बाघ की खाल बरामद की गई है। इस मामले में 1 टीआई और 2 एएसआई भी शामिल होने से हड़कंप मच गया है। 5 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की सूचना है।

Read Also – स्पा के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, महिला समेत तीन गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि मामले में जिन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है उनमें बीजापुर के अनिल कुमार, राकेश, पवन कुमार, अरुण मोड़याम, बाबूलाल मज्जी के अलावा दंतेवाड़ा के हरप्रसाद गावड़े, सुरेंद्र कुमार और जगदलपुर के भोजराम ठाकुर शामिल हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से पुलिस और वन विभाग के उच्च अधिकारी इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं दे रहे है। फरार टीआई और 2 एएसआई की तलाश भी की जा रही है।



