सांसद गोमती साय ने जनसम्पर्क के दौरान करमा में स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगाई जमकर फटकार, जानें पूरा मामला

सोनू केदार – जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक के ग्राम पंचायत करमा में लोकसभा सांसद गोमती साय जनसंपर्क के दौरान आम सभा को संबोधित करते हुए सरकार पर आरोप लगायी, राज्य सरकार केंद्र सरकार के किसी भी जन कल्याणकारी योजना को छत्तीसगढ़ में लागू नही कर रहा है। केंद्र सरकार के पीएम आवास की अंतर की राशि नही देने आवास का कार्य रुका हुआ है।
सांसद गोमती साय ने ग्राम पंचायत को सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख, व 2 लाख रंगमंच देने की घोषणा भी की। इस दौरान 6 माह से बंद पड़े उपस्वास्थ्य केंद्र कर्मा का निरीक्षण भी किया, और स्वास्थ्य कर्मियों को डुयूटी में रहने के लिए फटकार भी लगाई।
कार्यक्रम में सांसद गोमती साय, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर गुप्ता जी, उपाध्यक्ष शर्मा जी, कोषाध्यक्ष वरुण जैन जी,मण्डल अध्यक्ष रामशलोने मिश्रा, सरपंच बसन्ती देहरी, उपसरपंच महेश यादव, पंच हेमानन्द, वकील लक्ष्मी यादव, उत्तम यादव, ललित यादव, मनोज नायक, महावीर यादव, व ग्रामीण उस्थित रहे।




