inh24छत्तीसगढ़

13 साल की बच्ची के साथ किया 6 लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बार फिर शर्मनाक घटना सामने आई है जहां पर 13 साल की बच्ची के साथ छह लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। घटना 25 फरवरी की बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार क घटना भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र की है। नाबालिग बच्ची खदान में काम करने वाले मजदूर परिवार से है। 25 फरवरी को जब नाबालिग बच्ची नहाने के लिए खदान मे गयी हुई थी, उस दौरान बच्ची के परिचित लड़के ने अपने घर पर बुलााया और वहां पहले से मौजूद पांच अन्य आरोपियों के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिये।

read also – पूर्व सीएम डॉ रमन ने साधा सरकार पर निशाना, बोले खाने के दांत अलग दिखाने के अलग

बताया जा रहा है की घटना के बाद आरोपियों ने पीड़िता को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी और फिर मौके से फरार हो गये। लोक लाॅज के डर से पीड़िता ने घटना की जानकारी 26 फरवरी को अपने माता पिता को दी। जिसके बाद इस मामले में नेवई थाने में शिकायत दर्ज की गयी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये पांच नाबलिग सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के खिलाफ 376, 342, 506, और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। बता दें कि साथ ही सभी आरोपियों से इस संबंध में पूछताछ भी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button