कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़, पंजाब, महाराष्ट्र, केरल और मध्यप्रदेश से दिल्ली पहुंचने वाले सभी यात्रियों को फ्लाइट बोर्ड करने से पहले कोरोना नेगेटिव टेस्ट ले जाना अनिवार्य होगा। सरकार के नए आदेश के मुताबिक दिल्ली जाने के लिए कोविड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी. दिल्ली कोरोना से प्रभावित क्षेत्रों की फ्लाइट्स (Flights) और ट्रेनों (Trains) पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है।
सरकार द्वारा अभी जारी नए दिशानिर्देशों के माध्यम से, इन 4 राज्यों से आने वाले सभी लोगों के लिए कोविड परीक्षण अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया है. नए आदेश के मुताबिक उड़ानों और ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों को उड़ानों की बोर्डिंग से पहले ये प्रमाण पत्र दिखाने होंगे या बोर्डिंग हवाई अड्डों/स्टेशनों पर अपनी लागत पर टेस्ट कराने होंगे।
