
गिरीश गुप्ता गरियाबंद – गरियाबंद में 86 नग के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से बरामद हुए 86 नग हीरों की कीमत 11.31 लाख रूपए बताई जा रही है। मैनपुर थाने की पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है। मामले की कार्रवाई जारी है। मैनपुर थाने की पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि एक तस्कर धमतरी में 86 नग हीरे बेंचने जा रहा है।
मुखबिर की निशानदेही पर झरिया बाहरा में जैसे ही छापा मारा, उन्हें वहां एक संदिग्ध भागता हुआ दिखाई दिया। पुलिस की टीम ने उसे दौड़ाकर धर दबोचा। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 86 नग हीरे मिले।

पकड़े गए हीरों की कीमत 11.31 लाख रूपए आंकी गई। मैनपुर थाने की पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 86 नग हीरे जब्त कर लिए हैं। उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इन दिनों मैनपुर हीरा तस्करों का स्वर्ग बनता जा रहा है। यहां आए दिन कोई न कोई हीरा तस्कर पुलिस के हत्थे चढता ही रहता है। फिलहाल मामले की कार्रवाई जारी है।



