जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 24 फरवरी को किया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
इसके लिए जिन अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन आवेदन पत्र भेजा गया था, वे अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट WWW.NVADMISSIONclassnine.in के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय कोरबा ने बताया कि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा के हेल्पडेस्क में संपर्क कर सकते हैं।
 
				
 
						



