Holi song – नीलम गिरी संग पवन सिंह के इस हॉट होली सांग ने उड़ाया गर्दा , खूब हो रहा वायरल

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपने धांसू एक्टिंग और परफॉरमेंस से हमेशा लोगों के बीच चर्चित रहते हैं. पवन सिंह ने फ़िलहाल होली फेस्टिवल के पहले अपना नया गाना रिलीज किया है जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
Read Also – दिशा पटानी ने एक विलेन रिटर्न्स’ का पहला पोस्टर किया शेयर, बेहद हॉट लग रही एक्ट्रेस
बता दें कि होली के त्यौहार को ध्यान रख पवन सिंह का नया गाना ‘लहंगवा लस लस करता’ (Lahangwa Las Las Karata) आज रिलीज किया गया है और इसे दर्शकों से काफी बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। इस गाने में पवन सिंह एक्ट्रेस नीलम गिरी के साथ नजर आ रहे हैं।
Read Also – शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा से चड्डी दिखाने की थी मांग, खुद किया खुलासा
गाने में पवन सिंह इस गाने में अपने शानदार अंदाज में नीलम संग डांस करते और उनके साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 5 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं. इस गाने के बोल अरुण बिहारी ने लिखे हैं और रवि पंडित ने निर्देशित किया है। बता दें कि पवन सिंह ने अपने करियर में काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, मोनालिसा समेत कई सारी अभिनेत्रियों के साथ काम किया है।