INDVSENG – इंग्लैंड से भिड़ने टीम इंडिया तैयार, ये है संभावित प्लेयिंग इलेवन
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का 5 फरवरी को आगाज हो रहा

अब टीम इंडिया (Team India) अपने घर में इंग्लैंड (England) को धूल चटाने के लिए तैयार है। भारत और इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का 5 फरवरी को आगाज हो रहा है। इस सीरीज में विराट कोहली कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। आइये जानते हैं कि पहले टेस्ट मुकाबले में किन किन खिलाड़ियों को Playing XI में जगह मिल सकती है।
विराट कोहली ( Virat Kohli ) ऑस्ट्रेलिया दौरे से निजी कारणों से वापस आ गए थे। लेकिन अब वह इंग्लैंड के खिलाफ वापसी कर रहे हैं और टीम का कमान संभालते हुए नजर आएंगे। चाइना मैन के नाम फेमश कुलदीप यादव ( Kuldeep Yadav ) की इंग्लैंड के खिलाफ वापसी लगभग तय मानी जा रही है और इन्हें पहले टेस्ट मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया में कुलदीप यादव को एक भी टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ( Shubman Gill ) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। गिल ने ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू कर अपनी शानदार बल्लेबाजी से लोगों के दिलों पर राज कर लिया है। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ भी गिल जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।
संभावित प्लेयिंग इलेवन – रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली ( कप्तान ), अजिंक्य रहाणे ( उपकप्तान ), ऋषभ पंत ( विकेट कीपर ), वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह