राशिफल - अध्यात्म

जानिए कब है सकट चौथ, जाने शुभ मुहर्त

माघ महीने में पड़ने वाले सकट चौथ का काफी महत्व माना जाता है. वैसे तो सकट चौथ हर महीने में पड़ता है लेकिन माघ महीने के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ने वाले सकट चौथ का अपना अलग ही महत्व है।

READ ALSO – 31 जनवरी को है महत्वपूर्ण सकट चौथ, जानें पूजा विधि और महत्व

 इस दिन माताएं अपने संतान की लंबी आयु और सलामती के लिए दिन भर निर्जला व्रत रहकर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करती हैं. आइए जानते हैं सकट चौथ के शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि के बारे में.

शुभ मुहूर्त:

सकट चौथ का व्रत- 31 जनवरी 2021, दिन रविवार.

सकट चौथ का शुभारम्भ- 31 जनवरी 2021, शाम 08 बजकर 24 मिनट से.

सकट चौथ चंद्रोदय का समय- रात्रि 08 बजकर 41 मिनट पर.

सकट चौथ की समाप्ति- 01 फरवरी 2021, शाम 06 बजकर 24 मिनट पर.1

Related Articles

Back to top button