
दंतेवाड़ा जिले में 12 महिलाओं समेत कुल 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण। पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी।दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा है कि यह नक्सली दक्षिण बस्तर क्षेत्र में सक्रिय थे और इन्होंने मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस के सामने समर्पण कर दिया।
READ ALSO – बड़ी खबर – सुकमा जिले में पुलिस नक्सली मुठभेड़, नक्सलियों के 8 टैंट ध्वस्त
एसपी पल्ल्व ने बताया कि समर्पण करने वालों में से तीन के सिर पर एक-एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। समर्पण करने वालों में चिकपाल जंगलपाड़ा दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के प्रमुख आयतु मुचाकी (31), चिकपाल स्कूलपाड़ा दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के प्रमुख बामन डेंगा सोढ़ी (40) और कमली मड़कम (32) के सिर पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था।