झारखण्डदेश विदेश

देवर ने पकड़ा भाभी को प्रेमी संग रंगे हाथ फिर देवर ने उठाया खौफनाक कदम

झारखंड – सरायकेला जिला अंतर्गत कपाली थाना क्षेत्र में युवक ने भाभी के प्रेमी की हत्या कर लाश को झाड़ियों में फेंक दिया. प्रेमी की हत्या के बाद महिला रातभर उसकी लाश के पास बैठकर रोती रही. अगले दिन सुबह जब जानकारी हुई, तो पुलिस मौके पर पहुंची।

Read Also – एक नही दो नही बल्कि परिवार के 4 बहनों से करता रहा बलात्कार, जब मामला खुला तो करवाया अपराध दर्ज

मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. चांडिल अनुमंडल के कपाली थाना क्षेत्र की रहने वाली शादीशुदा महिला चिंतामणि के प्रेम संबंध पड़ोसी गांव के रहने वाले सोम माझी के साथ थे. बताया गया है कि दो दिन पूर्व चिंतामणि का प्रेमी घर पर आया था. उसी समय महिला का देवर लुगाई माझी वहां आ पहुंचा।

Read Also – पार्टी में नहीं थी शराब तो दोस्त ने जड़ दिया थप्पड़ फिर भाइयों ने मिलकर उतार दिया मौत के घाट

जब उसने अपनी भाभी चिंता​मणि और उसके प्रेमी सोम माझी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. वह गुस्से का घूट पीकर शांत रह गया, लेकिन उसके बाद उसने सोम माझी को मारने की योजना बनाई। महिला द्वारा पुलिस को दिये गये बयान के अनुसार उसके देवर लुगाई माझी ने अपने दो दोस्तों को वहां बुला लिया. महिला के सामने ही उसके प्रेमी सोम माझी को घसीटते हुये घर से बाहर ले गया. पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया।

Read Also – नाराज पत्नी ने मां पिता संग मिल पति के नाजुक अंगो पर फेवीक्विक डाल की बेरहमी से ऐसे हत्या, तीन गिरफ्तार

महिला रातभर प्रेमी के शव के पास बैठकर रोती रही. वहीं जब सुबह लोगों ने ये नजारा देखा, तो हैरान रह गये. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. कपाली थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि विवाहित महिला चिंतामणि और उसका प्रेमी सोम मांझी रविवार रात भी महिला के घर में आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए थे. जिसके बाद देवर समेत स्थानीय ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध किया था, वहीं सोमवार रात फिर दोनों एक साथ पाए गए, जिससे आग बबूला हुए देवर ने सोम मांझी की हत्या कर दी।

Related Articles

Back to top button