बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की शादी मेहमानों की लिस्ट जारी,बॉलीवुड के इन बड़े सितारो के नाम गायब, नाम जानकर चौंक जाएंगे

एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. आप को बता दे कि दोनों की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. शादी से पहले कोविड और परिवार की प्राइवेसी को लेकर खास ध्यान दिया जा रहा है. साल 2021 की ये पहली सेलेब्रिटी वेडिंग होगी और फैन्स में भी इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट नजर आ रहा है. बता दे शादी में मेहमानों की लिस्ट को लेकर भी काफी क्यूरियॉसिटी बनी हुई है.
READ ALSO – डिलवरी के बाद पहली बार नजर आई अनुष्का ऐसा है अंदाज
एक रिपोर्ट के मुताबिक पहलाज निहलानी और गोविंदा को शादी का कार्ड नहीं भेजा गया है. दो ऐसे नाम नहीं हैं जो धवन परिवार से पुराना जुड़ाव रखते रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें शादी में नहीं बुलाया जायेगा. मिली जानकारी के मुताबिक बोनी कपूर जिनके बच्चे वरुण धवन और उनके परिवार के काफी क्लोज हैं उन्हें भी शादी में इनवाइट नहीं किया जायेगा.
READ ALSO –BIGG BOSS 14: अली को मिल जाएगी जैस्मिन, फिर से होगा दो लवबर्ड्स का मिलन
मिले सूत्रों के आधार पर बताया जा रहा है, की बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर को इनवाइट किया गया है. और अनिल कपूर के परिवार से किसी को भी नहीं किया गया है. वहीं दूसरी तरफ फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा जो कि वरुण की मां के रिश्तेदार लगते हैं उन्हें निमंत्रण मिला है, इसी तरह करण जौहर और शशांक खेतान को भी शादी में बुलाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गेस्ट लिस्ट में कहीं भी बच्चन परिवार के किसी भी सदस्य का नाम नहीं लिखा होआ है.
READ ALSO –रूबीना दिलैक कि फोटो हुई वायरल,पुरानी फोटो देख, फैन्स ले रहे हैं मजे
आप को बता दें कि ये जानकारियां अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के आधार पर हैं और भी गेस्ट लिस्ट सामने आनी अभी बाकी है. जहां तक वरुण और नताशा की शादी की बात है दोनों बचपन के दोस्त हैं और बीते कई सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों की शादी साल 2020 में होने की बातें चल रही थीं लेकिन कोरोना के चलते चीजें उस तरह से नहीं हो सकीं जैसे सोची गया था .