किम शर्मा का है जबरदस्त अंदाज, जानिए उनकी ये खास बात

बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा अपनी जन्मदिन मना रही है। आप को बता दे कि, किम का जन्म 21 जून 1980 को महाराष्ट्र के अहमदनगर में हुआ । किम के जन्मदिन के खास मौके पर आज हम आपको बताना जाहते है उनकी जुडी कुछ ख़ास बातें जिन्हे शायद ही आप जानते होंगे।आप को बता दे कि अभिनेत्री किम बॉलीवुड के सुपरस्टार अर्जुन रामपाल की रिश्ते की बहन है।
READ ALSO – सुशांत के जन्मदिन पर फैंस कर रहें याद, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा SUSHANTDAY
खास यह है कि किम ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत काफी छोटी भूमिका से की थी लेकिन बहुत ही जल्द उन्होंने बॉलीवुड दुनिया में अपनी ख़ास पहचान बना लिया हमें इन सवालों के जवाब उन्होंने पहली बार 1993 में शाहरुख खान, सन्नी देओल व जूही चावला की सुपरहिट फिल्म में एक्स्ट्रा के रूप में काम किया था। उन्हें सात साल बाद बॉलीवुड के सबसे बड़े बैनर यशराज की फिल्म में एक्ट्रेस के रूप में काम करने का मौका मिला। फिल्म ‘मोहब्बतें’ में किम अभिनेता जुगल हंसराज के साथ नजर आई।
READ ALSO –उर्वशी रौतेला ने फ्लॉन्ट किए सेक्सी कर्व्स, हॉट फोटोज से सोशल मीडिया का तापमान हुवा गरम
फिल्म में शाहरुख़ खान अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार थे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद उन्होंने केनिया बेस्ड बिजनेस मैन अली पुंजानी से शादी की थी उनकी शादी ज्यादा दिन नहीं चली और कुछ कारणों के वजह से वे दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। खबरों की माने तो इसके बाद किम का नाम क्रिकेटर युवराज सिंह से भी जोड़ा गया था।




