inh24छत्तीसगढ़

कोरोना वैक्सीन पहुंचा रायपुर तो महापौर ढेबर ने किया कोरोना गाड़ी को ऐसे प्रणाम, बोले यह

कोरोना वैक्सीन आज दोपहर राजधानी रायपुर पहुँच चुकी है। रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने कोरोना वैक्सीन के वाहन को प्रणाम किया साथ ही सब के निरोग रहने की कामना की। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप जुनेजा, मुख्य चिकित्सा तथा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस दौरान मौजूद थे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में टीकों के स्टोरेज व लाॅजिस्टिक के लिए 630 एक्टिव कोल्ड चेन प्वाइंट और 85 हजार लीटर से अधिक कोल्ड चैन स्पेस तैयार हैं। इनके साथ ही 81 अतिरिक्त कोल्ड चैन प्वाइंट भी स्थापित किए गए हैं। वैक्सीन को लाने ले जाने के लिए 1311 कोल्ड-बॉक्स भी उपलब्ध हैं।

Read Also – महासमुंद – दुर्घटनाग्रस्त पुलिस परिवार के लिये पुलिस अधीक्षक ऐसे बने संकटहारक

वैक्सीन के संसाधनों के भण्डारण के लिए प्रदेश भर में 360 ड्राई-स्टोरेज भी बनाए गए हैं। प्रदेश में टीकाकरण के लिए 1349 केंद्र चिन्हांकित किए गए हैं। जहां अगले कुछ महीनेां में कुल दो लाख 67 हजार हेल्थ वर्कर, राज्य व केंद्रीय कर्मचारियों और सशस्त्र बलों को टीके लगाए जाएंगे। वैक्सीन लॉन्च के पहले दिन 16 जनवरी को 99 केंद्रों में टीका लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button