
बिहार से एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसको समझकर आप भी आर्श्चचकित हो जायेंगे। इस बार बिहार के सीतामढ़ी से जो वीडियो सामने आया है, उसमें देवर के साथ भाभी तमंचे के साथ डिस्को करती हुई दिखाई दे रही है। यह वायरल वीडियो बिहार के सीतामढ़ी जिले कन्हौली थाना क्षेत्र के विशनपुर आधार गांव का बताया जा रहा है।
Read Also – पिता ने मोबाइल पर गेम खेलने से किया मना तो बेटे ने लगा ली फांसी, परिवार में पसरा मातम
एक विवाह समारोह के दौरान कई लोग अपने हाथों में हथियार लहराकर तमंचे के साथ डांस करते हुये नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो में एक महिला भी अपने हाथ में हथियार लहराक डांस करती हुये नजर आ रही है। इस दौरान एक अन्य युवक हर्ष फायरिंग करते हुये दिखाई दे रहा है।
Read Also –छत्तीसगढ़ – भाई बहन का रिश्ता तार तार, बनाता रहा भाई अपनी ही बहन को हवस का शिकार, हुई गर्भवती तो….
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं लोग भी अचमभित हैं कि उक्त युवक इतनी लापरवाही से क्यों गोलीबारी कर रहा है। बीते दिनों जिले के विशनपुर आधार गांव में गगन देव महतो के पुत्र का विवाह समारोह था। इसी समारोह में तमंचे के साथ विकास महतो डांस करता हुआ दिख रहा है। शादी समारोह के दौरान जमकर फायरिंग भी की गई है।
Read Also – छात्र को हुवा टीचर से प्यार, FB पर फेक आईडी बना डालने लगा एस्कार्ट सर्विस के नाम से अश्लील बातें और फोन नंबर फिर…..
बताया जा रहा है कि जिसकी शादी थी यानि कि दूल्हा गांव में नहीं रहता था। जो केवल अपना विवाह करने के लिये गांव आया है। इस दौरान उसके विवाह समारोह में जमकर तमंचे पर डांस हुआ और ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई। वैसे जो महिला डिस्को कर रही है, उसकी साफ तौर पर जानकारी नहीं हुई है कि वो कौन है। दुल्हन है या दूल्हे की भाभी है।