छत्तीसगढ़ में कुल 1,021 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1,492 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। अब राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 9,111 है।

आंकड़ों की बात करें तो रायपुर में सबसे ज्यादा 231 नये मरीज मिले हैं तो वहीं दुर्ग में 103, राजनांदगांव में 83, बालोद में 48, बेमेतरा में 16, कवर्धा में 12, धमतरी में 44, बलौदाबाजार में 27, महासमुंद में 29, गरियाबंद में 10, बिलासपुर में 57, रायगढ़ में 54, कोरबा में 40, जांजगीर में 25, मुगेली में 8, जीपीएम में 3, सरगुजा में 62, कोरिया में 30, सूरजपुर में 45, बलरामपुर में 25, जशपुर में 29, बस्तर में 6, कोंडगांव में 4, दंतेवाड़ा में 3, सुकमा में 3, कांकेर में 23, नारायणपुर में 0 और बीजापुर में 1 मरीज मिले हैं।




