काजोल की फिल्म त्रिभंगा का टीजर रिलीज, धांसू परफॉर्म कराती दिखाई दे रही काजोल
काजोल का जलवा नई फिल्म त्रिभंगा (Tribhanga) में देखने को मिलेगा जिसका कुछ दिन पर टीजर सामने आया था। इसे लोगों ने काफी पसंद किया था

काजोल अब फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने को बेकरार हैं। काजोल का जलवा नई फिल्म त्रिभंगा (Tribhanga) में देखने को मिलेगा जिसका कुछ दिन पर टीजर सामने आया था। इसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है. जिसमें काजोल एक बार फिर अपनी एक्टिंग से इम्प्रेस कर सकती हैं. फिल्म के इस ट्रेलर को अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कोई भी परफेक्ट नहीं होता. इस फिल्म को 15 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
फिल्म में काजोल के साथ मिथिला पालकर, तनवी आजमी और कुणाल कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म के ट्रेलर को देख पता चलता है कि ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. जिसे रेणुका शहाणे ने डायरेक्ट किया है. जबकि अजय देवगन ने इसे को प्रोड्यूस भी किया है।
बता दे कि रेणुका ने इस फिल्म का ऐलान साल 2018 में ही कर दिया था. वहीं फिल्म की शूटिंग साल 2019 से शुरू हुई थी. इस फिल्म से काजोल एक लंबे समय के बाद बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने जा रही हैं।