inh24खेल जगत

पूर्व कप्तान मो. अजहर की कार भीषण हादसे में दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे अजहर

राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के सूरवाल थाना क्षेत्र में पूर्व क्रिकेटर व भारतीय टीम के कप्तान रहे मो. अजहरुद्दीन की कार पलट गई। बताया जा रहा है कि लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास यह दुर्घटना हुई है। अजहरुद्दीन परिवार सहित रणथंभौर आ रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई। कार अनियंत्रित होकर एक ढाबे में घुस गई।

Read Also – प्रेमिका ने किया शादी से इंकार तो एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने जहर खा कर ली आत्महत्या

अजहरुद्दीन के साथ आ रहे व्यक्ति को कुछ चोट आई। दूसरी गाड़ी से मो अजहरुद्दीन को परिवार सहित होटल पहुंचाया गया। मोहम्मद अजहरुद्दीन और उनका परिवार अब रणथम्भौर के होटल पहुंच गया है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजहरुद्दीन पिछले हफ्ते अहमदाबाद में थे, जहां उन्होंने BCCI की वार्षिक आम सभा बैठक में हिस्सा लिया था।

Related Articles

Back to top button