मनोरंजन

अगर माहामारी न होती तो आलिया से शादी हो चुकी होती, रणवीर कपूर ने किया खुलासा

कोरोना वायरस महामारी नहीं आई होती तो दोनों की अब तक शादी भी हो चुकी होती। एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने इस बात का खुलासा किया

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी जल्द ही शादी के बंधन बधेंगे। अगर कोरोना वायरस महामारी नहीं आई होती तो दोनों की अब तक शादी भी हो चुकी होती। एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने इस बात का खुलासा किया है। रणबीर कपूर ने दिए इंटरव्यू में कई बातों का खुलासा किया।

Read More – गजब – इस एक्ट्रेस ने कमाए हर घंटे 50 रुपये, Forbes ने बताया था टॉप सेलिब्रिटी

जब रणबीर कपूर से आलिया भट्ट से शादी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “अगर महामारी ने हमारी जिंदगियों में दखल नहीं दिया होता तो अब तक हमारी शादी हो गई होती. लेकिन मैं अब इस पर कुछ कहकर इसे बदकिस्मती नहीं बताना चाहता. मैं जल्दी ही अपनी इस लक्ष्य को पूरा करूंगा.” रणबीर कपूर ने इस दौरान आलिया भट्टी का खूब तारीफ भी की।

Read More – इस एक्ट्रेस ने शेयर किया बाथटब में नहाते हुवे फोटो तो फैंस की निकली आह

रणवीर ने कहा कि “आप जानते हैं कि मेरी गर्लफ्रेंड आलिया ओवर एचीवर है. उसने गिटार से लेकर स्क्रीन राइटिंग तक सभी क्लास ली है. उसके सामने मैं खुद को अंडर एचीवर महसूस करता हूं.”

Related Articles

Back to top button