inh24देश विदेश

देश में कोरोना के नए 21,791 मामले के बाद संख्या 99 लाख के पार, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा इतना

देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 21,791 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 99 लाख के पार पहुंच गयी। राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ते हुए 94 लाख से अधिक हो गयी है। दूसरी ओर सक्रिय मामलों में 10 हजार से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी है।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमितों की कुल संख्या अब 99,06,507 पहुंच गयी है। इस दौरान 34,313 और मरीजों के स्वस्थ्य होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 94,21,832 हो गयी है। इसी अवधि में 353 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,43,746 पहुंच गया है। इस दौरान सक्रिय मामले 10,596 और घटकर 3,41,990 रह गयी है। सक्रिय मामलों की दर घटकर महज 3.45 फीसदी रह गई है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 95 फीसदी के पार 95.06 प्रतिशत पहुंच गयी है। मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

आपको बता दें दें कि कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका के बाद भारत का दूसरा स्थान है। अमेरिका में अब तक 1.62 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 2.99 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button