inh24जरा हटके

चंद सेकेंड में झपट्टा मार पानी पीते चीते को मगरमच्छ ले गया पानी के अंदर, वीडियो देख दंग रह जाओगे आप

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने लोगों को बता दिया है कि जंगल में कुछ भी मुमकिन है! जंगल में कुछ दृश्य ऐसे होते हैं कि उन्हें देखकर इंसान हक्के-बक्के रह जाते हैं। जैसे इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो ने सबको चौंका दिया है।

इसमें एक मगरमच्छ चंद सेकेंड के भीतर एक चीते का काम तमाम करता नजर आ रहा है। यह हैरान करने वाला वीडियो ट्विटर यूजर @Saket_Badola ने शेयर किया और लिखा, ’60 सेकेंड्स में खत्म। शिकारी खुद शिकार बन गया। जंगल का दस्तूर है।’

आप देख सकते हैं कि चीता नदी किनारे पानी पी रहा है। लेकिन उसकी फुर्ती पर मगरमच्छ की चालाकी भारी पड़ गई और वो पलभर में एक शिकारी से शिकार बन गया। वैसे तो पानी पीते हुए जानवर काफी चौकन्ना रहते हैं। लेकिन मगरमच्छ ने बता दिया कि कभी-कभी वह सबसे फुर्तिला बन जाता है। उसने चीते को भागने का जरा सा भी मौका नहीं दिया और गर्दन से दबोचकर उसे सीधा पानी के नीचे ले गया

Related Articles

Back to top button