ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची टीम इंडिया इस समय सिडनी में अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर रही है। टीम के खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनको शनिवार से प्रैक्टिस करने की भी अनुमति दे दी गई है। भारतीय टीम के होटल के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल, टीम इंडिया जिस होटल में ठहरी है उस होटल के पास एक प्लेन क्रैश हो गया। प्लेन में अंदर दो लोग मौजूद थे।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, यह हादसा सिडनी ओलंपिक पार्क से तकरीबन 30 किलोमीटर की दूरी पर हुआ, जहां पर टीम इंडिया को इस समय क्वारंटाइन किया गया है। वहां मौजूद लोकल फुटबॉल खिलाड़ियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। प्लेन करोमर पार्क की फील्ड में जाकर क्रैश हुआ। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त मैदान पर क्रिकेट और फुटबॉल का मैच खेला जा रहा था।
टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय सिडनी में मौजूद हैं और अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर रहे हैं। टीम को दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से वनडे सीरीज से करनी है। भारतीय टीम को इस दौरे पर तीन वनडे, तीन टी20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। कप्तान विराट कोहली टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद पैटरनिटी लीव के चलते स्वदेश वापस लौट जाएंगे और आखिरी के तीन टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।