बलरामपुर जिले की बलंगी पुलिस ने 63 लाख 56 हजार 650 रुपए गबन के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी महिला पंचायत सचिव अपने पति के साथ फरार चल रही थी जिसे पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। मामले का तीसरी आरोपी गांव की सरपंच है जो अब तक फरार है।
Read Also – व्यापारी को झांसा देकर कर लिया अपहरण, फिरौती के बाद कर दी हत्या भी, पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी
पुलिस के मुताबिक 17 जुलाई 2020 को जनपद पंचायत वाड्रफनगर के सीईओ ने पुलिस चौकी में फायर दर्ज कराया था कि ग्राम पंचायत बलंगी में शौचालय निर्माण सहित अन्य शासकीय निर्माण के लिए शासन स्तर से 63 लाख 56 हजार 650 रुपये जारी किये गए थे, लेकिन पंचायत की सचिव सीमा जायसवाल ने सरपंच रीमा पंडो के साथ मिलकर पूरे पैसे का आहरण कर लिया था।
Read Also – छत्तीसगढ़ में अब जज की पत्नी भी हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार
मामले की शिकायत मिलने के बाद जनपद स्तर से इसकी जांच हुई। मामले के सही पाए जाने के बाद जनपद पंचायत की रिपोर्ट पर जिला पंचायत सीईओ हरीश एस ने इसमें FIR के निर्देश दिए थे। बलंगी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन जब एफआईआर दर्ज हुआ था तभी से तीनों आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सीमा जायसवाल अपने पति पवन जायसवाल के साथ मध्यप्रदेश के भोपाल में देखी गई है।
Read Also – breaking – रायपुर में मिली युवक की अधजली लाश, कुछ दूर में मिली जली हुई बाइक
पुलिस की टीम जब भोपाल पहुंची तो मुखबिर की निशानदेही पर पंचायत सचिव सीमा जायसवाल और उसके पति पवन जायसवाल को गिरफ्तार कर बलरामपुर लेकर आई है। मामले में अभी भी सरपंच रीमा पंडो फरार है पर पंचायत सचिव और उसके पति के गिरफ्तारी से हड़कंप मचा है। पुलिस का दावा है कि सरपंच को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।