मरवाही-मरवाही उप चुनाव में मतदान जारी है।मिली जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे तक 41.46 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया है।मतदान पाँच बजे समाप्त हो जाएगा, ऐसे में मतदान प्रतिशत को लेकर आँकड़े कितने बेहतर होंगे यह देखने की बात होगी।कुछ जगहो पर ईव्हीएम को लेकर ख़राबी की ख़बरें आ रही हैं।सुबह वोटिंग धीमी थी पर अब केन्द्रो मे कतार लग गई है।9 जगहो पर EVM मशिने खराब हुई है। जिससे वोटिंग कुछ देर बाधित हुई।बाद मे मशीनों को बदला गया।मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा।
Related Articles

CGNews- समय पर नही मिला 108 वाहन, मरीज के परिजन और नगरवासियों ने अस्पताल के बाहर किया हंगामा
September 13, 2024

CGNews- जल-जीवन मिशन से हर घर को मिल रहा शुद्ध पेयजल, ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन का जताया आभार
September 13, 2024
Check Also
Close