रायपुर। आमानाका थाना इलाके के टांटीबंध स्थित सत्या ट्रकिंग शोरूम में ट्रांसपोटर्स ने जमकर उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की है. इतना ही नहीं ट्रांसपोटर्स ने शोरूम के संचालक आशीष खेड़िया और कर्मचारियों पर कांट से हमला कर मारपीट भी किया है. इस हमले में संचालक समेत 5 कर्मचारी घायल हो गए हैं।
read also..छग ब्रेकिंग – 13 साल की नाबालिग लड़की से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म
शोरूम में यह घटना ट्रक सर्विसिंग के दौरान उपजे विवाद के बाद घटी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रांसपोटर्स अपनी ट्रक की सर्विसिंग कराने लाए थे. इसी दौरान गाड़ी सर्विसिंग को लेकर शोरूम के सेल्स मैनेजर और ट्रांसपोटर्स के बीच बहस हो गई. ये विवाद इतना बढ़ गया की दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर ट्रांसपोटरों ने शोरूम में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया।
read also..बिलासपुर हाईकोर्ट आज से 6 दिनों तक रहेगा बंद, 27 अक्टूबर से शुरू होगी सुनवाई