inh24छत्तीसगढ़

राज्य स्थापना दिवस पर नई योजना लाएगी भूपेश सरकार, जानिये क्या हैं यह नई योजना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार भोजन में आवश्यक पोष्टिक तत्वों की पूर्ति और कुपोषण के नियंत्रण के लिए आगामी एक नवंबर राज्य स्थापना दिवस से फोर्टिफाइड राइस वितरण की अभिनव योजना शुरू करने जा रही है।

Read Also – बड़ी खबर – त्योहारों में मिली छूट अब 8 बजे के बाद भी खुली रहेंगी दुकानें

आयरन और विटामिन से युक्त फोर्टिफाइड राइस वितरण की यह योजना राज्य के कोण्डागांव जिले में पायलट प्रोेजेक्ट के रूप में शुरू होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्ष 2020-21 के अपने बजट भाषण में इस योजना को प्रारंभ करने की घोषणा की थी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 5 करोड़ 80 लाख रूपए का बजट प्रावधान भी किया गया है।

क्या है फोर्टिफाइड राइस :

फोर्टिफाइड राइस में लौह तत्व, विटामिन बी-12 तथा फोलिक एसिड युक्त फोर्टिफाईड राईस करनेल (एफआरके) का मिश्रण होता है। जो लोगों को खुराक में आवश्यक पोष्टिक तत्वों की पूर्ति के साथ ही कुपोषण के नियंत्रण में काफी मददगार साबित होगा। इस राईस का वितरण कोण्डागांव जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत किया जाएगा। इस राईस का भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (एफएसएसआई) द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुसार वितरण किया जाएगा।

Read Also – होटल प्रबंधन में डिग्री-डिप्लोमा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका

कोण्डागांव जिले मेें पीडीएस एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत समस्त चावल को फोर्टिफाईड कर वितरित किया जाएगा। फोर्टिफाइड राइस तैयार करने लिए दो राइस मिल को राइस ब्लेडिंग कार्य सौंपा गया है। कोण्डागांव जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एक लाख 11 हजार 217 राशनकार्ड तथा राज्य योजना के तहत 23 हजार 204 राशनकार्ड इस तरह कुल एक लाख 34 हजार 421 राशनकार्ड प्रचलित है। इस जिले में चांवल का कुल वार्षिक आबंटन 60 हजार 188 टन है जिसमें पीडीएस चांवल का 55 हजार 068 टन है और कल्याणकारी योजना, मध्यान्ह भोजन, पूरक पोषण आहार आदि योजनाओं का वार्षिक आबंटन 5 हजार 120 टन है।

यह भी पढ़िए –

क्या आप मक्खी और छिपकली से है परेशान, तो अपनाएं ये तरीका

स्वास्थ्य का रखेगा ध्यान लहसुन मशरूम सूप, जानिए कैसे बनाये फटाफट

बचना है अगर कोरोना से तो करें इन चीजों प्रयोग जरूर, छू भी नही पायेगा कोरोना वायरस

क्या आप जानते हैं हरी मिर्च खाने के हैं अनगिनत फायदे, जानें यहां

पोस्ट ऑफिस की इन सेविंग स्कीम्स में करें निवेश तो घर बैठे मिलेगा ब्याज, जाने आपके फायदे का सौदा

क्या आधार कार्ड में आपके घर का पता है गलत या फिर गया है बदल तो ऐसे करें चुटकियों में अपडेट

Related Articles

Back to top button