त्योहारों के पास आते ही सोना-चांदी अब सस्ते होने लगे हैं। आपको बता दें कि कल तीसरे दिन सोने के हाजिर भाव में सुबह से जहां गिरावट देखने को मिली वहीं बाजार बंद होते-होते थोडा़ महंगा हो गया। 15 अक्टूबर को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड 24 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट के साथ 50603 रुपये के स्तर पर खुला।
वहीं चांदी 157 रुपये की गिरावट के साथ 60573 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। बाद में शेयर बाजार में कोहराम के बीच सोने के रेट में मामूली बढ़त हुई और यह बुधवार के बंद भाव के तुलना में 36 रुपये प्रति 10 ग्राम ऊंचा बंद हुआ। वहीं चांदी 571 रुपये सस्ती बिकी।
डॉलर में आई मजबूती की वजह से अतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट जारी है। इसका असर घरेलू मार्केट पर भी पड़ रहा है। मार्केट के जानकारों के मुताबिक दिवाली के आसपास सोने के भाव में फिर से तेजी आ सकती है। मांग में सुधार आने के साथ ही गोल्ड फिर से 52000 रुपये के स्तर को छू सकता है।
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की, जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 0.29 फीसद की गिरावट होकर 50,395 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर का सोना वायदा भाव 147 रुपये यानी 0.29 फीसद घटकर 50,395 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इस अनुबंध में 14,692 लॉट के लिये कारोबार किया गया। न्यूयार्क में सोना 0.36 फीसद घटकर 1,900.50 डालर प्रति औंस रह गया।
चांदी वायदा कीमत 632 रुपये की गिरावट के साथ 60,971 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर अनुबंध के लिये चांदी का भाव 632 रुपये यानी 1.03 फीसद की गिरावट के साथ 60,971 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 15,434 लॉट के लिये कारोबार किया गया। न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.86 फीसद की गिरावट के साथ 24.19 डालर प्रति औंस रह गई।



