मुंगेली – जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी ने कलेक्टर और जाति सत्यापन समिति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अमित जोगी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जाति प्रमाणपत्र बनाने में पैतृक गांव के साथ स्थायी पते को जिक्र किया गया है। स्वभाविक रूप से काई भी नोटिस वर्तमान पते पर भेजा जाता है, लेकिन स्थाई पते पर नोटिस चस्पा कर कलेक्टर और सत्यापन समिति ने ऋचा जोगी का अपमान किया है। उन्होंने कलेक्टर के इस कृत्य पर जांच की मांग की है।
Read also .छत्तीसगढ़ – शराब दुकान में तोड़फोड़ मामले में तीन भाजपा नेता गिरफ्तार
बता दें कि जाति सत्यापन समिति ने नोटिस जारी कर ऋचा जोगी से जवाब मांगा था, लेकिन कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए 10 दिनों का वक्त मांगा था। बता दें ऋचा जोगी ने बीते दिनों हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अधिनियम 2013 के संशोधन और जिला समिति के नोटिस को चुनौती दी थी। साथ ही कांग्रेस पर जाति प्रमाणपत्र रद्द करवाकर मरवाही उपचुनाव लड़ने देने से रोकने का आरोप भी लगाया है।
Read also .25 युवतियों को चेन्नई ले जा रही बस को पुलिस ने पकड़ा, दस्तावेजों की जांच और किया छानबीन
ऋचा जोगी ने अपनी याचिका में बताया है कि उनके पूर्वज 1950 के पहले से ही मुंगेली के पास रहते आ रहे हैं। सारे दस्तावेज में वो गोंड जाति की हैं। उनके पति अमित जोगी और ससुर अजीत जोगी मरवाही से विधायक रहे हैं। ससुर अजीत जोगी के निधन के कारण मरवाही सीट में उप चुनाव होने जा रहे है, लेकिन सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी विद्वेष की भावना से काम कर रही है।