पाटन इलाके में शराब दुकान में तोड़फोड़ के मामले में तीन भाजपा नेताओं को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पाटन उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमणि चन्द्राकर, राजा पाठक और जीतू सेन को गिरफ्तार किया है। शराब दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने 4 अगस्त को प्रदर्शन किया था तब घटना हुई थी।
गौरतलब है कि शराब दुकान बंद कराने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने 4 अगस्त को प्रदर्शन किया था। इस दौरान भाजपा नेताओं ने जामगांव एम के शराब दुकान में तोड़फोड़ की थी। मामले को लेकर 11 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया था, जिसके बाद आज पाटन उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमणि चन्द्राकर सहित तीन नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।