inh24मनोरंजन

ड्रग मामले में एक और अभिनेत्री का नाम आया सामने, डिप्रेशन में आ रहे सुसाइड का ख्याल

टीवी की अभिनेत्री सारा खान का नाम सामने आय है। हालांकि, एनसीबी ने सारा को जांच पड़ताल या पूछताछ के लिए तलब नहीं किया लेकिन मीडिया और सोशल मीडिया में उनका नाम खूब उछाला गया।सारा के साथ इस मामले में उनके सह कलाकार रहे अंगद हसीजा का भी नाम चल रहा था। सारा कहती हैं कि इस तनाव में एक बार तो उनके दिमाग में खुदकुशी के भी ख्याल आने लगे थे। सारा कहती है कि लोगों ने बिना कुछ जाने, सीधे उन पर इल्जाम लगाना शुरू किया और खरी खोटी सुनाईं। इस बात से वो काफी परेशान है।

read also,,ड्रग मामले में एक और अभिनेत्री का नाम आया सामने, डिप्रेशन में आ रहे सुसाइड का ख्याल

सूत्रों से पता चला है की अब जिन अभिनेत्रियों का नाम सामने आ रहा है वे खुद ही अपने आप को पहले से तैयार कर जा रही है पूछताछ में।सारा बताती हैं, ‘लोगों ने मुझे ड्रग एडिक्ट (नशे की लती) कहना तक शुरू कर दिया। इस घटना ने मुझे हिला कर रख दिया था। मैं उस समय अपने आप को मार देना चाहती थी। मैं आज जहां हूं, वहां पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। मैं चाहती हूं कि लोग इसे याद रखें। जिस तरह वह अपनी बहन और बेटियों के लिए इज्जत चाहते हैं, वैसा ही सम्मान दूसरी औरतों को दें।’

Related Articles

Back to top button