inh24छत्तीसगढ़

अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी में रायपुर के सोनू गुप्ता, 28 को थे हॉट सीट पर

कौन बनेगा करोड़पति ( Kaun Banega Crorepati) के 12वें सीजन की आज से शुरूआत हो चुकी है। इसके पहले ही एपिसोड में रायपुर के सोनू (Sonu Gupta KBC) को हॉट सीट में बैठने की सफलता मिली है। दसवीं तक की पढ़ाई करने वाले सोनू सामान्य जानकारी के बदौलत यहां तक पहुंचे हैं।

कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन (KBC 12) की से शुरूआत हो चुकी है। इसके पहले ही एपिसोड में रायपुर के सोनू को हॉट सीट में बैठने की सफलता मिली है। दसवीं तक की पढ़ाई करने वाले सोनू सामान्य जानकारी के बदौलत यहां तक पहुंचे हैं।

सोनू ने कहा कि वे केबीसी में जाने के लिए पिछले 6 वर्षों से कोशिश कर रहे थे। जिसमें अब जाकर उन्हें सफलता मिली है। उन्होंने आग बताया कि शो को होस्ट कर रहे महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उन्हें एक नया नाम भी दिया है। जिसे वे शो के प्रसारण के दौरान पता चलेगा।

सोनू ने बताया कि जब वे केबीसी पहुंचे तो उन्हें यकिन नहीं हो रहा था कि वे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठे हैं। जब भी वे असहज महसूस करने लगते अमिताभ उन्हें अपने सामान्य व्यक्तित्व से अच्छा महसूस कराते थे।

सोनू ने बताया कि वह सिर्फ 10वीं पास हैं। वे पिछले छह साल से कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में जाने के लिए तैयारी कर रहे थे। वे पहले तो इस बात को लेकर अनिश्चितता से भरे थे कि कोरोना व लॉकडाउन के कारण अब केबीसी के शो का प्रसारण होगा भी या नहीं।

लेकिन जब से उन्हें पता चला कि अब शो की प्रक्रिया शुरू हो गई है, उसी दिन से उनकी खुशी दोगुनी हो गई हुई। अमिताभ बच्चन से मिलने के वक्त की अपनी स्थिति को लेकर सोनू ने कहा कि उस टाइम पर काफी नर्वस हो गये थे। उन्हें काफी घबराहट भी महसूस हो रही थी।

सोनू ने बताया कि जब उन्होंने बिग बी को बताया कि वे सिर्फ 10वीं तक ही पढ़ें है तो अमिताभ ने उनसे कहा कि वे जिस तरह से खेल रहे हैं उससे ऐसा नहीं लगता कि वे सिर्फ 10वीं तक पढ़े हैं। बिग बी ने उनसे कहा कि वे काफी अच्छा खेल रहे हैं। बहरहाल सोनू ने कौन बनेगा करोड़पति में कितनी रकम जीती, यह जानने के लिए दर्शकों को आज केबीसी का शो जरूर देखना होगा।

Related Articles

Back to top button