मरवाही उपचुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है। केंद्रीय निर्वाचन चुनाव आयोग के ऐलान के बाद मरवाही विधानसभा सीट में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम मरवाही चुनाव में जीत की रणनीति बनाने सहित अन्य अहम मुद्दों को लेकर मंत्रियों की बैठक बुलाई है।
इस बैठक में केंद्र सरकार के नए कृषि विधेयक बिल को लेकर भी चर्चा होगी। इस बैठक में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी शामिल होंगे।