छत्तीसगढ़देश विदेश

Bjp breaking – प्रदेश प्रभारी अनिल जैन की हुई छुट्टी, छग से डॉ रमन सहित इनको मिली नड्डा की टीम में जगह, सरोज पांडेय….

भाजपा की राष्ट्रीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। जेपी नड्डा की इस टीम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की पोजिशन बरकरार है। वो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पार्टी के बने रहेंगे। इधर सरोज पांडेय की महासचिव पद से छुट्टी हो गयी है।वहीं छत्तीसगढ़ के प्रभारी अनिल जैन भी महासचिव की लिस्ट से गायब हैं।  उन्हें राष्ट्रीय महासचिव पद की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।

बता दें कि जेपी नड्डा की टीम में कुल 12 उपाध्यक्ष बनाये गये हैं, वहीं 8 राष्ट्रीय महासचिव, 3 ज्वाइंट सेकरेट्री, 13 नेशनल सेकरेट्री और 23 प्रवक्ता बनाये गये हैं। अनिल बुलानी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और प्रभारी होंगे। टीम में छत्तीसगढ़ से दो नेताओं को टीम में जगह दी गयी है। रमन सिंह जहां राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने रहेंगे, वहीं सौदान सिंह नेशनल ज्वाइंट सिकरेट्री होंगे।

Related Articles

Back to top button